IPL 2020: किंग्स XI पंजाब टीम में क्रिस गेल का रोल क्या होगा, कप्तान केएल राहुल ने बताया
आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल आगामी सीजन में टीम के कोर ग्रुप का हिस्सा होंगे।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी वीडियो में राहुल ने कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब में हमारा अनुभव अच्छा रहा है। मैं गेल के साथ लंबे समय से खेल रहा हूं। हमारी दोस्ती अच्छी है। हमारी मैदान पर कई साझेदारियां भी हुई हैं। उन जैसा खिलाड़ी टीम में रहना अच्छी बात है।"
उन्होंने कहा, "वो हमारे कोर ग्रुप का हिस्सा हैं। उनके पास जिस तरह का अनुभव है, उससे वो इस तरह के शख्स हैं जो हमारे लिए मैच जीत सकते हैं।"
गेल ने हाल ही में दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट की जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की थी और इसके बाद अपना कोविड-19 टेस्ट भी कराया था जो निगेटिव आया है।