BREAKING: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के लिए आई बुरी खबर,ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Thu, Sep 05 2019 12:52 IST
JJ Smuts (Twitter)

5 सितंबर,नई दिल्ली : भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जे जे स्मट्स बाहर हो गए हैं। फिटनेस टेस्ट पास ना कर पाने के चलते क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया। बोर्ड ने गुरुवार (5 सितंबर) को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। 

 

स्मट्स की जगह अनकैप्ड ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया गया है। जो फिलहाल भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका ए टीम का हिस्सा हैं। 

लिंडे ने इंडिया ए के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा था। लिंडे ने अब तक 75 टी-20 मैचों में 611 रन बनाए हैं। उनकी गेंदबाजी ने ज्यादा प्रभावित किया है और अब तक वह 19.3 की स्ट्राइक रेट से 77 विकेट हासिल कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले स्मट्स ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में भारत के खिलाफ ही खेला था। वहीं लिंडे ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहली टी-20 इंटरनेशनल मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मोहाली में 18 सितंबर को और तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद 2 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें