MI के गेराल्ड कोइट्जे ने डाली IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, 2 दिन में तोड़ा मयंक का रिकॉर्ड, देखें Video

Updated: Tue, Apr 02 2024 10:17 IST
Image Source: Twitter

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे (Gerald Coetzee 157.4 kmph) अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं और आईपीएल 2024 के 3 मैच में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। जिसमें सोमवार (1 अप्रैल) को राजस्थान रॉयलस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम के खिलाफ हुए मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। लेकिन साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने मयंक यादव को पछाड़कर आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली। 

 

दो दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल डेब्यू पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 155.8 kmph की गेंद डाली थी। उन्होंने 9 गेंद 150 प्लस स्पीड में डाली और 27 रन देकर 3 विकेट लिए। 

हालांकि अब मयंक के इस रिकॉर्ड को कोइट्जे ने तोड़ दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पारी की आखिरी गेंद पर कोइट्जे ने 157.4 kmph की स्पीड से गेंद डाली। गेंद रियाग पराग के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चौके के लिए बाउंड्री पार गई और राजस्थान ने जीत हासिल की। 

बता दें कि कोइट्जे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने से थोड़े अंतर से चूक गए। आईपीएल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शॉन टेट ने 157.71 kmph की गेंद डाली थी। कोइट्जे अब आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद (Fastest deliveries in IPL history)

शॉन टैट 157.71 किमी प्रति घंटा – आईपीएल 2011

गेराल्ड कोइट्जे 157.4 किमी प्रति घंटा - आईपीएल 2024

लॉकी फर्ग्यूसन 157.3 किमी प्रति घंटा - आईपीएल 2022

उमरान मलिक 157 किमी प्रति घंटा - आईपीएल 2022

एनरिक नॉर्खिया 156.22 किमी प्रति घंटा - आईपीएल 2020

Also Read: Live Score

बता दें कि पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में कोइट्जे को खरीदा था। एक वर्ल्ड कप में वह 20 विकेट हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बने थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें