GGT vs MIW: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टक्कर से आज होगा WPL 2023 का आगाज, जानें संभावित प्लेइंग XI

Updated: Sat, Mar 04 2023 14:14 IST
GGT vs MIW Preview Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women 1st match Womens premier league (Image Source: )

GGT vs MIW Preview: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) की टक्कर के साथ शनिवार (4 मार्च) से वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का आगाज हो जाएगा। डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 8 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी और टॉस 7.30 पर होगा। पहले यह मैच 7.30 बजे से शुरू होना था, लेकिन अब मुकाबला 30 मिनट की देरी से शुरू होगा। 

जायंट्स की कप्तानी करेंगी बेथ मूनी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में खत्म हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। मूनी ने फाइनल में 53 गेंदों में नाबाद 74 रन की पारी खेली थी। एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, हरलीन देओल जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि डिएंड्रा डॉटिन का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ को टीम में शामिल किया गया है। 

इसके अलावा गेंदबाजी में उपकप्तान स्नेह राणा और एनाबेल सदरलैंड हैं। 

मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। कौर की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। बल्लेबाजी में उनका साथ देने के लिए हेले मैथ्यूज, नताली साइव और यास्टिका भाटिया हैं। टीम में स्टार ऑलरआउंडर पूजा वस्त्रकर भी है।  

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान औऱ विकेटकीपर), सब्बिननी मेघना, हार्लेन देओल, एश गार्डनर, डी हेमलाथा, किम गर्थ, एनाबेल सुथेरलैंड, स्नेह राणा, हर्ले गाला/अश्वानी कुमार, मानसी जोशी/मोनिका पटेल, तनुजा कानवार

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट स्किवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धरा गुजर, अमेलिया केर, पूजा वास्ट्रकर, अमंजोत कौर, जिंटिमानी कलिता, इस्सी वोंग, सोनम यादव/सायिका इशाक

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें