VIDEO: गुस्से में आग-बबूला हुए गिल, मैदान पर अभिषेक को मारी किक, कैमरे में कैद हुई अजीब हरकत

Updated: Sat, May 03 2025 17:58 IST
Image Source: X

अहमदाबाद में खेले गए IPL 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने गुस्से में नियंत्रण खो दिया। पहले रनआउट पर अंपायर से बहस और फिर फील्डिंग के दौरान अभिषेक शर्मा को हल्की किक मारने की घटना ने माहौल गर्मा दिया। गिल पर जुर्माना तय माना जा रहा है।

IPL 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। लेकिन क्रिकेट से ज्यादा चर्चा शुभमन गिल के गुस्से की हो रही है।

मैच के दौरान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गिल एक क़रीबी रनआउट कॉल पर आउट दिए गए, जिससे वो काफी नाराज़ दिखे। आउट होने के बाद वो मैदान के बाहर बाउंड्री लाइन के पास अंपायर से बहस करते नज़र आए।

बात यहीं नहीं रुकी। फील्डिंग के दौरान जब अभिषेक शर्मा को बॉल पैर में लगी और वो ट्रीटमेंट ले रहे थे, तो गिल ने फिर से अंपायर से बहस शुरू कर दी। इसी बीच, उन्होंने अभिषेक की तरफ जाते हुए उन्हें हल्के से 'किक' मार दी, जो कैमरे में कैद हो गई।

VIDEO:

गिल और अभिषेक शर्मा दोनों टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी हैं, लेकिन इस मौके पर दोनों के बीच कहा-सुनी भी देखने को मिली। मैदान पर गिल का ये बर्ताव कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना जा रहा है।

पहले ही रनआउट वाले मामले में गिल पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगने की चर्चा थी। अब इस दूसरी घटना के बाद मैच रेफरी दोनों मामलों की जांच कर रहे हैं और बड़ा जुर्माना या एक मैच का बैन भी संभव है।

मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साईं सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर की शानदार पारियों की बदोलत हैदराबाद के लिए 225 रन का लक्ष्य रखा था। जबाब में हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदो में 74 रनों की शानदा पारी खेली, लकिन उनके अलाब कोई भी बल्लेबाज चल नहीं सका और हैदराबाद 186 रन ही बना सकी। हैदराबाद इस हार के बाद अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन राह काफि मुश्किल लग रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें