'शुभमन गिल नहीं थे टेस्ट कप्तानी के लिए पहली पसंद..', जसप्रीत बुमराह ने बताई इनसाइड स्टोरी

Updated: Tue, Jun 17 2025 19:25 IST
Image Source: Google

Jasprit Bumrah Revelation On Test captaincy: टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने टेस्ट कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बुमराह ने बताया कि शुभमन गिल(Shubman Gill) से पहले उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी का ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने इस जिम्मेदारी को ठुकरा दिया। वजह क्या रही और कैसे लिया गया कप्तान के चयन का फैसला, यही इनसाइड स्टोरी अब बुमराह ने खुद सामने रखी है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर खूब चर्चाएं हुईं। शुभमन गिल को जब नया कप्तान चुना गया, तब कई फैंस और एक्सपर्ट्स हैरान थे। लेकिन अब खुद जसप्रीत बुमराह ने इस सिलसिले पर बड़ा खुलासा किया है।

बुमराह ने स्काई स्पोर्ट्स पर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में कहा कि BCCI उन्हें टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाना चाहती थी। लेकिन उन्होंने खुद इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, क्योंकि वे पांच टेस्ट की पूरी सीरीज़ नहीं खेल सकते थे। मेडिकल टीम ने उन्हें साफ तौर पर कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए पूरे मैच खेलना मुमकिन नहीं है।

बुमराह ने कहा, “अगर मैं तीन टेस्ट खेलूं और दो किसी और को कप्तानी करनी पड़े तो ये टीम के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में मैंने बोर्ड से साफ कहा कि मुझे लीडरशिप रोल में न देखा जाए।” इस तरह, बुमराह ने टीम के हित को प्राथमिकता देते हुए एक ज़िम्मेदारी से पीछे हटने का फैसला लिया। अब शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान दी गई है और ऋषभ पंत उपकप्तान बने हैं। ऐसे में आगे का वक्त बताएगा कि ये जोड़ी भारतीय टेस्ट क्रिकेट को किस दिशा में ले जाती है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Also Read: LIVE Cricket Score

India vs England टेस्ट सीरीज शेड्यूल:

  1. 1st Test – 20 जून, हेडिंग्ले
  2. 2nd Test – 2 जुलाई, एजबेस्टन
  3. 3rd Test – 10 जुलाई, लॉर्ड्स
  4. 4th Test – 23 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
  5. 5th Test – 31 जुलाई, द ओवल
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें