किंग्स XI पंजाब के बाद अब ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर हुए इस टीम में शामिल

Updated: Tue, Mar 03 2020 14:47 IST
IANS

लंदन, 3 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल टी-20 ब्लास्ट के आने वाले सीजन के लिए दोबारा इंग्लिश काउंटी लंकाशायर से जुड़ गए हैं। वह इस सीजन टीम के साथ आठ मैच खेलेंगे और फिर अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ जाएंगे। टी-20 प्रारूप के बड़े खिलाड़ी मैक्सवेल लंकाशायर के पांच घरेलू मैचों में शिरकत करेंगे, जिसकी शुरुआत 29 मार्च से नार्थेट्स स्टीलबैक्स से हो रही है।

मैक्सवेल 2019 में लंकाशायर से तीनों प्रारूप में खेले थे और इसी सीजन से टीम ने काउंटी चैम्पियनशिप की पहली डिविजन में वापसी की थी।

मैक्सवेल ने नए करार पर कहा, "पिछला सीजन सर्वश्रेष्ठ ग्रीष्मकाल से एक रहा था। मैं एक बार फिर 2020 में ओल्ड ट्रेफर्ड मैं लौटने को बेताब हूं। नार्थ ग्रुप में आगे रहने के बाद भी हम अगले चरण तक नहीं जा सके थे यह दुर्भाग्यपूर्ण था। टीम में जो प्रतिभा थी उससे मैं बेहद प्रभावित हुआ था।"

लंकाशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल एलियट ने कहा, "मैक्सवेल पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मांग रखने वाले खिलाड़ियों में से हैं। वह इस साल टूर्नामेंट में हमारे प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं।" 

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में वह एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें