WATCH: ग्लेन मैक्सवेल का ये छक्का नहीं देखा तो, बहुत कुछ मिस कर देंगे आप

Updated: Thu, Oct 26 2023 14:33 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell 40 Ball ODI Century) ने बुधवार (25 अक्टूबर) को नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप (Fastest Century ODI World Cup) इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े। अपनी पारी में 84 रन उन्होंने 17 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।

उनकी इस पारी के दौरान कई स्विच हिट्स भी देखने को मिली लेकिन उन्होंने स्विच हिट पर एक ऐसा छक्का लगाया जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। उन्होंने नीदरलैंड के तेज़ गेंदबाज बास डी लीडे द्वारा फेंके गए 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक चमत्कारिक स्विच हिट लगाई और कनेक्शन इतना बढ़िया था कि गेंद स्टैंड में जाकर गिरी।

मैक्सवेल का ये छक्का उनकी पारी का हाइलाइट रहा जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। इतना ही नहीं, इसी ओवर की चौथी गेंद पर फिर से उन्होंने स्विच हिट खेलते हुए छक्का लगाया। मैक्सवेल की ये पारी विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा गई क्योंकि अब धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी लय में लौटती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अब उन्हें रोक पाना बाकी टीमों के लिए आसान नहीं होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

वहीं, इस मैच में शतक के अलावा मैक्सवेल अपने एक बयान को लेकर भी सुर्खियों में आ गए हैं। मैक्सवेल ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विभिन्न स्टेडियमों में मिड-इनिंग लाइट शो की जमकर आलोचना की है। मैक्सवेल ने कहा है कि पारी के बीच लाइट शो सबसे बेवकूफी वाला आइडिया है।  मैक्सवेल ने मैच के बाद कहा, "ठीक है, बिग बैश गेम के दौरान पर्थ स्टेडियम में लाइट शो जैसा कुछ हुआ था और मुझे ऐसा लगा कि इससे मुझे चौंकाने वाला सिरदर्द हो गया है और मेरी आंखों को फिर से तैयार होने में थोड़ा समय लगता है। मुझे लगता है कि ये क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफी वाला आइडिया है। इसलिए, मैं जितना संभव हो सके इसे छिपाने की कोशिश करता हूं और इसे अनदेखा कर देता हूं लेकिन ये एक भयानक, भयानक विचार है। प्रशंसकों के लिए बढ़िया है लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें