क्या RCB मैक्सवेल को RR के खिलाफ कर देंगी प्लेइंग XI से बाहर, इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया जवाब

Updated: Thu, Apr 04 2024 19:00 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अभी तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर सवाल उठने लगे है। अब मैक्सवेल पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मैक्सवेल, 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आगामी मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं।

चोपड़ा ने कहा कि, "मुझे लगता है कि विल जैक्स खेलने वाले हैं। अगर वे इतनी दूर भी जाते हैं तो यह एक और गेम की बात है। मैक्सवेल को पहले बाहर किया जा सकता है और फिर कप्तान (फाफ डु प्लेसिस) दबाव में आ सकते हैं। कप्तान पर दबाव आएगा क्योंकि विल जैक्स ओपनर हैं। मुझे लगता है कि ऐसा होने वाला है। देखते हैं विल जैक्स को कब खेलने का मौका मिलता है। मैंने शायद टूर्नामेंट से पहले भी यह कहा था कि आपको किसी तरह विल जैक्स को फाइनल इलेवन में रखना चाहिए क्योंकि वह शानदार फॉर्म के साथ आ रहे है, वह जबरदस्त फॉर्म में है, इसलिए उसे बाहर नहीं रखा जाना चाहिए। वह बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं।"

आरसीबी वर्तमान में अपने 4 मैचों में से केवल एक जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। उन्हें अपने घर पर खेले आखिरी दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी अपना अगला मैच 6 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा। राजस्थान का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में खेले अभी तक 3 मैचों में जीत हासिल की है। 

Also Read: Live Score

आरसीबी का फुल स्क्वाड: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम करन, रीस टोप्ले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें