क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल? ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं 2 बदलाव

Updated: Fri, Nov 10 2023 17:35 IST
क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल? ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं 2 बदलाव (Glenn Maxwell)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी लीग मुकाबला बांग्लादेश के साथ शनिवार (11 नवंबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल का खेलना काफी मुश्किल है क्योंकि मैक्सवेल अब तक पिछले मुकाबले में अपनी मांसपेशियों में आए खिंचाव से नहीं उभर पाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है।

ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पिछले मैच में 128 गेंदों पर 201 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसी बीच वह क्रैंप्स के कारण काफी दर्द में दिखे थे। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम आगामी सेमीफाइनल मैच को मद्देनजर रखते हुए ग्लेन मैक्सवेल को पूरी तरह रिकवर होने का मौका देना चाहती है। मैक्सवेल की जगह टीम में स्टीव स्मिथ की वापसी होना तय माना जा रहा है जो कि बीमार होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में गन गेंदबाज़ सीन एबॉट को जगह मिल सकती है। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने मुख्य गेंदबाज़ों को आराम देना चाहती है। यानी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलुवड, या पैट कमिंस में से किसी एक गेंदबाज़ को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में आराम मिल सकता है जिनकी जगह पर सीन एबॉट को टीम में जोड़ा जा सकता है। अगर सीन एबॉट यह मैच खेलते हैं तो यह उनका इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होगा। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम - डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें