VIDEO: Glenn Maxwell का 104 मीटर का राक्षसी छक्का, गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुचां BBL में पूरे किए 150 सिक्स
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बिग बैश लीग (BBL) में अपने छक्कों का शतक नहीं बल्कि 150 सिक्स पूरे करते हुए धमाकेदार अंदाज़ में इतिहास रच दिया। सिडनी थंडर के खिलाफ डेनियल सैम्स की गेंद पर मैक्सवेल ने 104 मीटर लंबा राक्षसी छक्का जड़ा, जो सीधे स्टेडियम के बाहर जा गिरा। यह छक्का BBL में उनका 150वां सिक्स रहा, जिससे वह इस लीग में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
ऑस्ट्रेलिया और मेलबर्न स्टार्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग 2025-26 में एक और धमाकेदार कारनामा कर दिया। रविवार (28 दिसंबर) को सिडनी थंडर के खिलाफ खेलते हुए मैक्सवेल BBL इतिहास में 150 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए। उनका यह ऐतिहासिक छक्का डेनियल सैम्स की गेंद पर आया, जो सीधे 104 मीटर दूर स्टेडियम की छत के पार जा गिरा।
यह नज़ारा 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला, जब सैम्स ने हल्की रफ्तार की गेंद स्लॉट में डाली और मैक्सवेल ने पूरे आत्मविश्वास के साथ लेग साइड की ओर ज़ोरदार फ्लिक शॉट खेला। गेंद छत से टकराकर स्टेडियम के बाहर चली गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
VIDEO:
BBL में मैक्सवेल से ज्यादा छक्के सिर्फ क्रिस लिन ने लगाए हैं, जिनके नाम 130 मैचों में 220 सिक्स दर्ज हैं। हालांकि 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले कई बल्लेबाज़ मौजूद हैं, लेकिन 150 के आंकड़े तक अब तक सिर्फ लिन और मैक्सवेल ही पहुंच पाए हैं।
मैच की बात करें तो सिडनी थंडर पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन ही बना सकी। टीम के लिए शादाब खान (25), मैथ्यू गिलक्स (24) और सैम बिलिंग्स (23) ही कुछ रन जोड़ सके। मेलबर्न स्टार्स की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए, जबकि टॉम करन, मार्कस स्टोइनिस और मिशेल स्वेपसन को 2-2 सफलताएं मिलीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स को कई मुश्किल नहीं आई। जो क्लार्क ने 37 गेंदों में तेज़ 60 रन बनाए, जबकि सैम हार्पर (29) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 39 रन, 20 गेंद) ने टीम को 36 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ मेलबर्न स्टार्स 8 अंकों के साथ लगातार चौथी जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहले स्थान पर मजबूती से बनी हुई है।