CT 2025: Glenn Maxwell भारत के खिलाफ बना सकते हैं महारिकॉर्ड, AUS का एक क्रिकेटर ही कर पाया है ऐसा
.jpg)
India vs Australia 1st Semi Final Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के पास मंगलवार (4 मार्च) को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का का होगा।
बता दें कि ग्रुप स्टेज में बारिश के चलते दो मुकाबले पूरे नहीं हुई, इसलिए सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्हें बल्लेबाज का मौका मिला, जिसमें उन्होंने नाबाद 32 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए हैं।
300 इंटरनेशनल छक्के
मैक्सवेल ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 271 मैच की 255 पारियों में 298 छक्के जड़े हैं। अगर वह दो छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे औऱ दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा सिर्फ पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने किया है, जिनके नाम 321 छक्के दर्ज है।
वनडे मे में 4000 रन
मैक्सवेल अगर 13 रन बना लेते हैं तो वनडे में 4000 पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 148 मैच की 135 पारियों में 3983 रन बनाए हैं।
डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ने के करीब
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने तीनों फॉर्मेट में 271 मैच की 255 पारियों में 6996 रन बनाए हैं। 11 रन औऱ बनाते ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशऩल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ देंगे। ब्रैडमैन ने 52 मैच की 80 पारियों में 6996 रन बनाए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मैक्सवेल का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 32 वनडे मैच की 31 पारियों में 34.92 की औशत से 943 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं औऱ बेस्ट स्कोर 86 रन रहा है।