चोट के चलते ग्लैन मैक्सवैल IPL से हुए बाहर
नई दिल्ली, 17 मई। इस सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रहे किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवैल मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आईपीएल 2016 से बाहर हो गए हैं। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान मैक्सवैल चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया।
मैक्सवैल वेस्टइंडीज में होने वाली ट्राई सीरीज से पहले स्वस्थ होना चाहते हैं।
मैक्सवैल चोट के कारण इस आईपीएल से बाहर होने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर नही है कि वह आने वाले वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो जाएं।
मैक्सवैल से पहले ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जॉन हेस्टिंग्स, और शॉन मार्श चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब को अब तक खेले 12 मुकाबलों में से केवल 4 में ही जीत हासिल हुई है जिसके चलते प्लेऑफ में जाने की उसकी उम्मीद खत्म हो गई हैं।