SA vs AUS T20: World Cup से पहले ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल, इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी

Updated: Mon, Aug 28 2023 11:50 IST
Image Source: Google

SA vs AUS T20: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 30 अगस्त यानी बुधवार को खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल एक बार फिर चोटिल हो चुके हैं और वह अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

ग्लेन मैक्सवेल के टखने पर चोट आई है जिस कारण उन्हें वापस स्वदेश लौटना पड़ा है। मैक्सवेल के इंजर्ड होने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम में जोड़ा है। बता दें कि इस समय मैक्सवेल का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी समय में भी परेशानी की वजह बन सकता है।

दरअसल, 5 अक्टूबर से भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिस पर ऑस्ट्रेलिया की निगाहें हैं। इस टूर्नामेंट में मैक्सवेल अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि उनके पास भारत में खेलने का खूब अनुभव है। इसी के साथ वह पार्ट टाइम गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं जिसका फायदा येलो आर्मी को मिल सकता हैं। हालांकि इसके लिए मैक्सवेल का टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है।

यही वजह है ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने मैक्सवेल की इंजरी पर करीब से नजरे बना ली है। उनके नेशनल सेलेक्शन Tony Dodemaide ने कहा, 'हम एहतियाती रुख अपना रहे हैं। हम मैक्सवेल की रिकवरी पर नजर रखेंगे ताकि वह विश्व कप से पहले भारत में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहें।'

Also Read: Cricket History

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम - मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें