VIDEO : किस्मत के घोड़े पर सवार मैक्सवेल, स्टंप्स की बत्ती जगी लेकिन गुजरात की हो गई गुल

Updated: Thu, May 19 2022 23:28 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में विराट कोहली का बल्ला भी गरजा और ग्लेन मैक्सवेल भी फॉर्म में लौट आए जिसकी बदौलत फैंस को वही पुरानी आरसीबी देखने को मिली।

हालांकि, इस मैच में एक बार फिर से वही पुराना नज़ारा देखने को मिला जो इस पूरे सीज़न में कई बार देखने को मिल चुका था। दरअसल, हुआ ये कि विराट कोहली के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज़ी के लिए आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने राशिद खान को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद को वो पूरी तरह से मिस कर गए।

राशिद की ये गेंद स्टंप पर लगी और बत्ती भी जगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी और ये दृश्य देखकर हर कोई हैरान था। जब स्टंप की बत्ती जगी तो राशिद ने जश्न भी मनाना शुरू कर दिया था लेकिन जब विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अपने हाथ अपने सिर पर रख लिए तब राशिद को भी पता चला कि बेल्स नहीं गिरी और उनके भी होश उड़े हुए नज़र आए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस घटना का वीडियो सोशल मीडया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस नियम को बदलने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं, इस जीवनदान का मैक्सवेल ने जमकर फायदा उठाया और अंत तक नाबाद रहते हुए उन्होंने 18 गेंदों में 40 रन बनाए। उनकी इस आतिशी पारी के चलते आरसीबी की टीम जीतने में सफल रही और अब आरसीबी फैंस की निगाहें दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले पर होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें