खेल के मैदान पर छींटाकशी का समर्थन नहीं करते हैं ग्लेन मैकग्रा

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:35 IST

ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 21 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि क्रिकेटरों को हमेशा जुनून के साथ खेलना चाहिए लेकिन अगर वह मैदान पर उलझेंगे तो वह उनका समर्थन नहीं करेंगे। भारत के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मैदान पर खराब बर्ताव के छह अलग अलग मामले सामने जाए जिसमें से नवीनतम में डेविड वॉर्नर को आईसीसी मैच रैफरी ने फटकार और जुर्माना लगाया।


जरूर पढ़ें : रविंद्र जडेजा ने एक अखबार पर ठोका 51 करोड़ रूपए का मुकदमा


मैकग्रा ने कहा, ‘‘बच्चों को मैदान पर ऐसा नहीं करना चाहिए। कभी कभी मैं हैरान हो जाता हूं जब मीडिया इस पर ज्यादा ही ध्यान केंद्रित करता है और इसे बड़ा मुद्दा बना देता है। और कुछ अन्य टीमें मुद्दा बनाती हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सबसे अधिक छींटाकशी करते हैं जबकि सारी टीमें ऐसा करती हैं।’’

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मैकग्रा के हवाले से कहा, ‘‘हम सभी की इसमें भूमिका होती है, लेकिन हम यह नहीं देखना चाहते कि कम उम्र के बच्चे छींटाकशी करें। आप बच्चें को छींटाकशी करते हुए नहीं देखना चाहते, यह खेल नहीं है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें