ग्लेन मैकग्रा ने चुने भारत के वनडे के टॉप-5 तेज गेंदबाज, बुमराह को मिली जगह, इस दिग्गज को किया अनदेखा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा ने भारत के अब तक के टॉप-5 वनडे पेसर्स का चुनाव किया है। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के हीरो जहीर खान को जगह नहीं दी। बुमराह को उन्होंने भारत का नंबर-1 वनडे पेसर बताया, जबकि कपिल देव और मोहम्मद शमी को भी अपनी टॉप-5 लिस्ट में शामिल किया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा ने हाल ही में भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे तेज गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट चुनी है, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को नंबर-1 पर रखा है। वहीं, जहीर खान जैसे बड़े नाम को उन्होंने पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया। जहीर खान ने भारत के लिए 2000 से 2012 तक 194 वनडे खेले थे और 269 विकेट अपने नाम किए थे।
‘द फास्ट बॉलिंग कार्टेल पॉडकास्ट’ में बात करते हुए मैकग्रा ने कहा कि बुमराह भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन वनडे पेसर हैं। उनके बाद उन्होंने कपिल देव को दूसरा स्थान दिया, जबकि तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी को रखा। लिस्ट में चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः अजीत गरकर और जवागल श्रीनाथ का नाम है।
अगर आंकड़ों की बात करें तो बुमराह ने अब तक 89 वनडे मैचों में 149 विकेट झटके हैं, जबकि शमी 108 मैचों में 206 विकेट ले चुके हैं। वहीं, गरकर के नाम 191 वनडे में 288 विकेट हैं, और श्रीनाथ ने 229 मैचों में 315 विकेट झटके हैं जो किसी भी भारतीय पेसर द्वारा वनडे इंटरनेशल में सबसे ज़्यादा हैं।
मैकग्रा के साथ इस एपिसोड में उनके पुराने साथी जेसन गिलेस्पी और डेमियन फ्लेमिंग भी मौजूद थे। दोनों ने भी अपनी-अपनी टॉप-5 भारतीय पेसर्स की लिस्ट बताई। गिलेस्पी की लिस्ट में बुमराह, शमी, कपिल, अगरकर और श्रीनाथ शामिल रहे, जबकि फ्लेमिंग ने आगरकर को हटाकर जहीर खान को जगह दी।
ग्लेन मैकग्रा के चुने गए भारत के वनडे के टॉप-5 तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कपिल देव, मोहम्मद शमी, अजीत गरकर, जवागल श्रीनाथ
जेसन गिलेस्पी के चुने गए भारत के वनडे के टॉप-5 तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कपिल देव, मोहम्मद शमी, जवागल श्रीनाथ, अजीत गरकर
Also Read: LIVE Cricket Score
डेमियन फ्लेमिंग के चुने गए भारत के वनडे के टॉप-5 तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कपिल देव, मोहम्मद शमी, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान