ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी शतक में 14 गेंदों में ठोके 64 रन,T20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Oct 29 2022 15:55 IST
Image Source: Twitter

न्यजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार (29 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ (New Zeland vs Sri Lanka) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। फिलिप्स ने 162.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 104 रन बनाए,जिसमें उन्होंने 61 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े, यानी 64 रन उन्होंने 14 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बनाए। 

फिलिप्स पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह टी-20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे औऱ कुल 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के लिए पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ा था।

बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में यह फिलिप्स का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 108 रन की पारी खेली थी। 

इस शतकीय पारी के दौरान फिलिप्स को एक योगदान मिला था। वानिंदु हसरंगा द्वारा डाले गए पारी के सातवें ओवर में बाउंड्री लाईन पर पथुम निसांका ने फिलिप्स का आसान सा कैच छोड़ दिया था। उस समय फिलिप्ल 12 रन के निजी स्करो पर थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाया और शतक पूरा किया। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और पहले 3 विकेट सिर्फ 15 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। इसके बाद फिलिप्स ने डेरिल मिचेल (22) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। फिलिप्स आखिर के ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। जिसकी बदौल न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें