वीडियो: 10 साल की बच्ची के चेहरे पर लगा ग्लेन फिलिप्स का छक्का, बल्लेबाज के फूले हाथ-पैर
Glenn Phillips: न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही कभी क्रिकेट के इतिहास में हुआ हो। कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने विनिंग सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई लेकिन, इस विनिंग शॉट के दौरान कुछ अनहोनी की सुगबुगाहट ने ग्लेन फिलिप्स को परेशान कर दिया।
10 साल की बच्ची को लगी गेंद: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने लॉन्ग-ऑन की दिशा में लगातार दूसरा छक्का लगाया, गेंद स्टैंड में मौजूद 10 साल की एक बच्ची को लगी जिसने ग्लेन फिलिप्स को चिंतित कर दिया। अब यहां ग्लेन फिलिप्स ने जीत का जश्न मनाने की जगह लड़की की जांच करने के लिए दौड़ लगा दी।
तुरंत ले जाया गया अस्पताल: ग्लेन फिलिप्स दौड़े और बैरिकेड पार करके बच्ची की खबर ली। आंख के ठीक ऊपर चेहरे पर चोट लगने के चलते बच्ची को क्राइस्टचर्च के अस्पताल ले जाया गया। बच्ची की हेल्थ से जुड़ी एक ऑफिशियल अपडेट में कहा गया, 'लड़की को निगरानी के लिए रखा गया था और अब उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह अब अपने परिवार के साथ घर पर है।'
यह भी पढ़ें: VIDEO: खुद गलती करके अंपायर से लड़ने लगे सिराज, लाइव मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा
मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड: वहीं अगर इस त्रिकोणीय सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड ने अपने अगले 2 मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को शिक्सत दी है। आज खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 130 रन बनाए जवाब में 16.1 ओवर में ही न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।