VIDEO : फिलिप्स ने की करिश्माई फील्डिंग, खुद को झोंकते हुए बचा ही ली बाउंड्री

Updated: Sun, Nov 21 2021 20:00 IST
Image Source: Google

India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इस मैच में रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी और दोनों ने पावरप्ले में कीवी गेंदबाज़ों के धागे खोलकर रख दिए।

हालांकि, रोहित और ईशान की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के अलावा कीवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स भी अपनी फील्डिंग के चलते चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि फिलिप्स ने करिश्माई फील्डिंग करते हुए चौका बचा लिया।

ये घटना तीसरे टी-20 के चौथे ओवर में घटित हुई जब लॉकी फर्ग्यूसन की तीसरी गेंद पर उन्होंने फ्लिक किया और ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के पार जाकर ही मानेगी लेकिन रास्ते में ग्लेन फिलिप्स आ गए और गिरते-पड़ते किसी तरह चौका बचाने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने पूरी तरह खुद को झोंक दिया और अपनी टीम के लिए 1 रन बचा लिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो भारत 2-0 से आगे है और अगर रोहित की टीम तीसरा मैच भी जीतती है तो कीवी टीम का क्लीन स्वीप हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें