चार साल के संन्यास के बाद फ्लिंटॉफ ने की शानदार वापसी
लंदन/नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.) । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने शानदार वापसी करते हुए काउंटी टीम लंकाशायर के लिए वर्सेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए ट्वेंटी20 मुकाबले में 36 रन देकर 2 विकेट झटके। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
मैच के बाद फ्लिंटाफ ने कहा कि संन्यास के 4 साल बाद वापसी करके खुशी हुई। फ्लिंटॉफ ने ट्विटर पर लिखा 'इस मैच में आज की पीढ़ी के नए बल्लेबाजों द्वारा 1-2 छक्के खाकर भी अच्छा लगा'।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय फ्लिंटॉफ ने 2009 में एशेज सीरीज जीतने के बाद 2010 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसी साल उन्होंने घरेलू मैचों से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। अपने जमाने के बाद मशहूर ऑल राउंडर फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी-20 खेले हैं। इस वापसी के बाद फ्लिंटॉफ की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की भी अटकलें तेज होने लग गईं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप