भारत की बेटी Gongadi Trisha ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
भारत की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम गोंगाडी त्रिशा (Gongadi Trisha) ने मंगलवार (28 जनवरी) को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल स्टेडियम में स्कॉटलैंड महिला टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सुपर 6 राउंड के मुकाबले में त्रिशा ने ओपनिंग करते हुए 59 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंन 10 चौके और 4 छक्के जड़े।
त्रिशा दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिसने महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इससे पहले इंग्लैंड ग्रेस स्क्रिवेंस ने 2023 में आयरलैंड सके खिलाफ हुए मुकाबले में 56 गेंदों में 93 रन की पारी खेली।
बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में त्रिशा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में वह पहले स्थान पर हैं। उनके बल्ले से 5 मैच में 115 की औसत और 155.4 की स्ट्राईक रेट से 230 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया। त्रिशा के अलावा उनकी साथी ओपनर जी कमलिनी ने 42 गेंदों में 51 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 147 रनों की विशाल साझेदारी की।
इसके जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 14 ओवर में 58 रनों पर सिमट गई। टीम के आखिरी 7 विकेट 20 रन के अंदर ही गिर गए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए गेंदबाजी में आयुषी शुक्ला ने 4 विकेट, वैश्वनवी शर्मा और गोंगाडी त्रिशा ने 3-3 विकेट अपने खाते में डाले।