इंडिया के पास अच्छे क्रिकेटर : नील ओ ब्रायन

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

लंदन/नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। सितारों से सजी भारतीय टीम के खिलाफ अपनी काउंटी टीम के अभ्यास मैच से उत्साहित लीसेस्टरशर के आयरलैंड के खिलाड़ी नील ओ ब्रायन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम किसी भी विरोधी टीम को ध्वस्त करने में सक्षम है।

भारत की 18 सदस्यीय टीम रविवार को इंग्लैंड पहुंची और लीसेस्टर में मेहमान टीम के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच से पहले काफी रोमांच है। ओ ब्रायन ने ‘लीसेस्टर मर्करी’ में अपने कालम में लिखा, ‘‘भारत के पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी पल आपको ध्वस्त कर सकते हैं और अपने कौशल और प्रतिभा से अगले ही पल चकित कर सकते हैं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘भारत की अगुआई प्रेरणादायी धोनी कर रहे हैं जो शीर्ष खिलाड़ी और बेहतरीन कप्तान हैं जो पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी के दौरान अपनी रणनीतिक समझ और आक्रामक रवैये से भारतीय टीम में बदलाव लाने में सफल रहे हैं।’’ ओ ब्रायन ने लिखा, ‘‘इसके अलावा विराट कोहली भी काफी उत्सुकता पैदा करते हैं। वह अभी युवा हैं। वह बल्ले के साथ जीनियस है और काफी रन जुटा रहे है जिससे कि निश्चित तौर पर एक दिन वह भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शामिल हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें