5 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहित शर्मा बोले,अब ऐसे बदल सकता है मेरा करियर

Updated: Fri, Feb 28 2020 10:53 IST
Google Search

नई दिल्ली, 28 फरवरी| दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में रिकी पोंटिंग की कोचिंग वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेलने को लेकर उत्साहित हैं। मोहित इस समय बेंगलुरू के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में सर्जरी के बाद अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।

मोहित ने कहा, "मैं उस स्थिति में हूं, जहां एक अच्छी सलाह मेरा करियर बदल सकता है। मैं पोंटिंग और बाकी कोचिंग स्टाफ से सीखने के लिए काफी उत्साहित हूं।"

मोहित इससे पहले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे। इसके अलावा वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं। उनके नाम आईपीएल में 91 विकेट दर्ज हैं।

तेज गेंदबाज का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स में इस बार काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, जोकि आगामी सीजन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा, "आईपीएल जीतना, घरेलू खिलाड़ियों के लिए काफी मायने रखता है। मुझे विश्वास है कि इस साल हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।"
5 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहित शर्मा बोले,अब ऐसे बदल सकता है मेरा करियर
Good advice can change my career says Mohit Sharma
नई दिल्ली, 28 फरवरी| दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में रिकी पोंटिंग की कोचिंग वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेलने को लेकर उत्साहित हैं। मोहित इस समय बेंगलुरू के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में सर्जरी के बाद अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।

मोहित ने कहा, "मैं उस स्थिति में हूं, जहां एक अच्छी सलाह मेरा करियर बदल सकता है। मैं पोंटिंग और बाकी कोचिंग स्टाफ से सीखने के लिए काफी उत्साहित हूं।"

मोहित इससे पहले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे। इसके अलावा वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं। उनके नाम आईपीएल में 91 विकेट दर्ज हैं।

तेज गेंदबाज का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स में इस बार काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, जोकि आगामी सीजन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा, "आईपीएल जीतना, घरेलू खिलाड़ियों के लिए काफी मायने रखता है। मुझे विश्वास है कि इस साल हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें