फिल सिमंस ने भारत को दी धमकी, ब्रेकिंग न्यूज

Updated: Sat, Aug 27 2016 16:36 IST
फिल सिमंस ने भारत को दी धमकी, ब्रेकिंग न्यूज ()

27 अगस्त, फ्लोरिडा (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच फिल सिमंस ने टी- 20 सीरीज से पहले कहा है कि टेस्ट के उलट टी- 20 में वेस्टइंज टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं और साथ ही कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से टीम भारत के खिलाफ टी- 20 में बेहतरीन खेल दिखाने की भरपूर कोशिश करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स ने कोहली का किया अपमान, क्रिकेट फैन्स का खून खौला

फिल सिमंस ने सीरीज  से पहले टी- 20 वेस्टइंडीज टीम के बारे में कहा है कि जिस तरह के खिलाड़ी टी- 20 में वेस्टइंडीज टीम के साथ है उसकी तुलना 1980 के दशक वाली विश्वविजेता टीम के साथ कर सकते हैं। उन्होंने ने कहा कि हमारे पास बिल्कुल ही वैसी विश्वविजेता टीम टी-20 में हैं जैसा उन दिनो हुआ करती थी। 80 के दशक में जितने खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम में थे वो सभी टी- 20 में भी अपना जौहर दिखाने लायक थे। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 के लिए भारत की टीम में हुआ चौंकाने वाला फैसला

इसके अलावा फिल सिमंस ने नए कप्तान ब्रैथवेट के बारे में बताया है कि कप्तान बननें के बाद कार्लोस ब्रेथवेट चाहते हैं कि वो वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जाए जहां से सैमी ने छोड़ा है। हालांकि अबकर कार्लोस ब्रेथवेट ने  वर्ल्ड टी- 20 के बाद से कई  खास कमाल तो नहीं दिखाया है लेकिन कोच सिमंस ने कहा ब्रेथवेट सकारात्मक माइंड सेट के साथ खेलते हैं। टी- 20 के लिए खिलाड़ियों के लिए ऐसा होना अच्छा साबित होता है। कार्लोस ब्रेथवेट में यह खुबी है मुझे यकिन है कि टी- 20 सीरीज में कार्लोस ब्रेथवेट अपने कप्तानी के जरीए काफी कुछ सीख सकेगें। धोनी, कोहली समेत रोहित शर्मा टी- 20 में तो़ड़ने वाले हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इसके अलावा वेस्टइंडीज कोच ने कहा कि वर्ल्ड टी- 20 में जिस तरह से भारत को वेस्टइंडीज ने हराया था उसका फायदा अमेरिका में होने वाले टी- 20 सीरीज में मिलने वाला है।

हमारी टीम को पता है कि भारत की टीम वर्ल्ड टी- 20 का बदला लेना चाहेगी लेकिन भारत को आसानी से ऐसा करने नहीं देगें। झटका: पहले टी- 20 से भारतीय टीम से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

पहले टी- 20 में पिच के बारे में सिमंस ने कहा कि यहां पहले भी सीपीएल के मैच हो चुके हैं। विकेट काफी अच्छा रहेगा और एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें