VIDEO: सुंदर पिचाई ने सड़क पर खेला क्रिकेट, गुगली पर गूगल CEO ने लगाया करारा शॉट
क्रिकेट भारत में एक धर्म से कम नहीं हैं। गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई भी क्रिकेट को काफी फॉलो करते हैं और इस खेल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के सीईओ सुंदर पिचाई से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो में सुंदर पिचाई सड़क पर क्रिकेट का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। गूगल के सीईओ ने बीबीसी के अमोल रंजन के साथ क्रिकेट खेला और उनकी गुगली गेंद पर बेहतरीन शॉट भी लगाया। बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हुए उन्होंने इसकी तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की है।
सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर लिखा, 'क्वांटम कंप्यूटिंग से लेकर स्थिरता तक कई विषयों पर बीबीसी के अमोल रंजन के साथ गहन चर्चा हुई। क्रिकेट बैट को अपने साथ लाने के लिए अमोल रंजन का धन्यवाद। हमेशा क्रिकेट के बल्ले और गेंद के साथ खेलने का मौका मिलना काफी पसंद है।’
बता दें कि अमेरिका जाने से पहले सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की थी। इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम का स्वागत करते हुए सुंदर पिचाई ने लिखा था, ‘इंग्लैंड क्रिकेट टीम मेरे गृहनगर में आपका स्वागत है। आपके साथ खेलने की इच्छा थी। एक बढ़िया सीरीज होनी चाहिए।'