WPL 2023 Rules: 'वाइड का...' यह नियम नहीं होता तो हार जाती यूपी वॉरियर्स, ग्रेस हैरिस ने उठाया फायदा

Updated: Tue, Mar 07 2023 13:28 IST
Grace Harris

WPL Rules: वुमेंस प्रीमियर लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस टूर्नामेंट के कुछ नियम ऐसे हैं जो बाकी लीग या इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग हैं। एक ऐसा ही नियम है जिसका फायदा उठाकर बीती शाम यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को एक करीबी मैच में 3 विकेट से हरा दिया। यह नियम है वाइड के लिए अंपायर के फैसले को चैलेंज करना, यानी 'वाइड का DRS'

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा WPL में प्लेयर अंपायर को वाइड गेंद के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसका फायदा बीती शाम ग्रेस हैरिस ने उठाया। दरअसल, मैच एक रोमांचक मोड़ पर था। यूपी को यहां से मैच जीतने के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 6 रनों की जरूरत थी। सदरलैंड ने यह गेंद डॉट डिलीवर की, लेकिन गेस हैरिस का मानना था कि यह बॉल एक वाइड गेंद हैं। हालांकि अंपायर ने उनके फेवर में फैसला नहीं दिया।

यहां ग्रेस ने WPL के नियम का फायदा उठाया और अंपायर के फैसले को चैंलेज किया। बिग स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा और यहां यूपी को एक रन के साथ वापस एक गेंद मिल गई। अगली गेंद पर हैरिस ने चौका जड़ दिया और फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का मारकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलवाई।

अगर वुमेंस प्रीमियर लीग में वाइड के लिए अंपायर के फैसले को चैंलेज करने का नियम नहीं होता तो ऐसे में यूपी के लिए गेम बदल सकता था, क्योंकि फिर आखिरी 1 गेंद पर ग्रेस हेरिस को किसी भी तरह से छक्का ही जड़ना पड़ता। ऐसे में प्रेशर में गेम यूपी के हाथ से निकल सकता था। बता दें कि WPL में प्लेयर नो बॉल के लिए भी अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू की मांग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बाबा महाकाल की भक्ति में लीन हुए विराट, माथे पर चंदन गले में रुद्राक्ष पहन अनुष्का संग लिया आशीर्वाद

WPL के कुछ नियम IPL से अलग हैं। जैसे वुमेंस प्रीमियर लीग में लीग स्टेज टॉप करने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। यानी जो भी टीम ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीत जाती है उसे सीधा फाइनल का टिकट मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच खेलना होगा। वहीं इसके अलावा यहां कोई भी टीम पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है, लेकिन उन खिलाड़ियों में से एक एसोसिएडेड नेशन से होनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें