ग्रीम स्वान का बड़ा बयान, हैदराबाद और राजस्थान की टीमें IPL प्लेऑफ की प्रबल दावेदारों में

Updated: Sat, Oct 17 2020 12:17 IST
Graeme Swann(Source- Google)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब वह अपने आधे पड़ाव पर पहुंच गया है। इसके बावजूद अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बना रही है।

इसी बीच इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने एक बयान देते हुए कहा है कि उनके हिसाब से डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में अपनी जगह पुख्ता करेगी। 

ग्रीम स्वान ने कहा, "मुझे लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में है और वो इस टीम के लिए कमाल करेंगे। और मुझे ऐसा दिल से लग रहा है की चौथी टीम कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स होगी। तेवतिया ने एक ओवर में पांच छक्के लगाएं और मुझे वो देखकर बहुत  अच्छा लगा। वो लोग तीन मैच हार गए लेकिन बेन स्टोक्स के आने से टीम को और मजबूती मिलेगी। वो लोग क्वालीफाई करेंगे। "

बता दें की हैदराबाद अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 10 रनों से हार गई थी और अब उनका अगला मैच 18 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें