लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का हुआ भव्य उद्घाटन

Updated: Mon, Dec 06 2021 18:21 IST
Image Source: Google

लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई। रंग और उत्साह के बीच रविवार रात श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, खेल मंत्री नमल राजपक्षे और जनरल शैवेंद्र सिल्वा विशाल उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रहे। पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता दिनेश प्रियंथा ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा की।

समारोह के दौरान श्रीलंका में क्रिकेट के लिए जबरदस्त जुनून देखा गया क्योंकि विभिन्न कलाकारों ने लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत में गीत 'एकवा जयगामु' की धुन पर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कोलंबो स्टार्स के कप्तान और श्रीलंकाई दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, 'आप जानते हैं, सभी देशों में इस तरह का टूर्नामेंट होता है और इससे देश के क्रिकेट को फायदा होता है क्योंकि आप बहुत सारे युवा खिलाड़ी लाकर उन्हें मौका देते हैं। एलपीएल खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मंच है और इससे श्रीलंका क्रिकेट को बहुत फायदा होने वाला है।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

लंका प्रीमियर लीग में खेलने वाली पांच टीमें होंगी, जिसमें गाले ग्लेडियेटर्स, जाफना किंग्स, दांबुला जायंट्स, कैंडी वारियर्स और कोलंबो स्टार्स टीमें शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें