9 फऱवरी, स्विट्जरलैंड (CRICKETNMORE)। स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में 8 फरवरी को आइस क्रिकेट चैलेंज में सहवाग इलेवन की टीम को शाहिद अफरीदी रॉयल्स इलेवन से हार झेलनी पड़ी।
हालांकि सहवाग की टीम को हार झेलने पड़ी लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने कमाल की पारी खेली। वीरेंद्र सहवाग ने केवल 31 गेंदों पर 62 रन की धमाकेदार पारी खेली।
आपको बता दें कि सहवाग ने बर्फ के मैदान पर भी पहला गेंद फेस कर चौका जड़ने का कमाल सहवाग ने किया। सहवाग ने 62 रन की पारी में 4 चौके और 5 शानदार छक्के जमाए थे।
एक तरफ जहां सहवाग की पारी ने हर एक क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया लेकिन वहीं दूसरी ओर इस अनोखे क्रिकेट मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसेे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाएगी।
हुआ ये कि सहवाग डायमंड्स मैच की बल्लेबाजी के दौरान माइक हसी बल्लेबाजी करने आए तो 7वें ओवर में शाहिद अफरीदी की गेंद पर शॉट खेलते हुए रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
उसी दौरान वहां फील्डिंग कर रहे ग्रांट इलियट पहली बार गेंद को पकड़ने की कोशिश में उनकी पैंट कमर से सिरक गई। ऐसे में माइकल हसी को दो रन लेने का मौका मिल गया।
वहीं ग्रांट इलियट ने जैसे ही देखा की हसी रन लेने के लिए दौड़ रहे हैं उन्होंने झट से अपनी पेंट ऊपर की और थ्रो फेंका जो स्टंप पर जा ली। हैरानी की बात ये थी कि माइक हसी ग्रांट इलियट की शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। देखिए मजेदार वीडियो►