VIDEO : 'बांग्लादेशी पिचों पर नाच रहे हैं बल्लेबाज़', कीवी बल्लेबाज़ ने शेयर किया टर्निंग बॉल का वीडियो

Updated: Sat, Sep 04 2021 15:45 IST
Cricket Image for VIDEO : 'बांग्लादेशी पिचों पर नाच रहे हैं बल्लेबाज़', कीवी बल्लेबाज़ ने शेयर किया (Image Source: Google)

बांग्लादेशी टीम इस समय निश्चित रूप से ये दिखा रही है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कितनी खतरनाक टीम होने वाले हैं। पिछले 11 टी 20 मैचों में, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमों को हराकर 10 मैच जीते हैं और अब ये टीम खतरनाक दिख रही है। इस समय बांग्लादेशी टीम न्यूज़ीलैंड को टी-20 सीरीज में हार का घूंट पिला रही है।

टी-20 सीरीज के पहले दो टी-20 मैच कीवी टीम हार चुकी है और ऐसा लग रहा है कि टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी टीम भी ऑस्ट्रेलिया की ही तरह सीरीज हार जाएगी। हां, न्यूजीलैंड की हार का एक कारण ये भी है कि बांग्लादेशी दौरे पर उन्होंने अपनी दूसरे दर्जे की टीम भेजी है। इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और इन खिलाड़ियों में ऑफ स्पिनर रचिन रवींद्र भी शामिल हैं।

इसी दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ग्रांट इलियट ने रवींद्र की एक ऐसी गेंद का वीडियो साझा किया है, जिसने पिचिंग के बाद ऐसा टर्न लिया कि बल्लेबाज़ समेत सभी को हैरान कर दिया। ये उस समय हुआ जब बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह बल्लेबाज़ी के लिए नए-नए आए थे और इस गेंद ने लगभग उनका विकेट निकाल दिया था लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना बल्ला पीछे खींच लिया और बच गए।

इलियट भी बांग्लादेशी पिचों को देखकर हैरान हैं और उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बांग्लादेश में कभी भी बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं! कीवी बल्लेबाज़ों को विदेशी परिस्थितियों में जूझते हुए देख रहा हूं। हालांकि ये डिलीवरी कैसी है?'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें