कप्तान एरॉन फिंच बोले,इस कारण ऑस्ट्रेलिया के पास पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सबसे अच्छा मौका 

Updated: Sat, Oct 19 2019 17:40 IST
IANS

मेलबर्न, 19 अक्टूबर | ऑस्ट्रेलिया अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और उसके सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच का मानना है कि यह उनकी टीम के पास खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहला वर्ल्ड कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है, लेकिन वह एक भी बार टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फिंच के हवाले से लिखा है, "यह इकलौती ट्रॉफी है जो अभी तक हमारी पुरुष टीम ने नहीं जीती है। अगले साल हमारे घर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है और इससे बेहतर मौका हमारे लिए नहीं हो सकता।"

फिंच ने कहा, "टी-20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को अपने दिन मात दे सकती है। इस लिहाज से यह रोचक टूर्नामेंट होगा जहां हर टीम को यह विश्वास होगा कि वह खिताब जीत सकती है।"

अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और फिंच ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वह बड़ी तादाद में स्टेडियमों में पहुंचें।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें