T20 World Cup 2022: अगर भारत-जिम्बाब्वे का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो क्या होगा? जानें सेमीफाइनल के पूरे समीकरण

Updated: Sat, Nov 05 2022 16:40 IST
Image Source: Twitter

India vs Zimbabwe T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की अपनी दावेदारी को काफी मजबूत किया, लेकिन नॉकआउट राउंड में भारत की सीट अभी पक्की नहीं हुई है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका अभी भी सेमीफाइनल की रेस में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत से सेमीफाइनल का समीकरण बदल गया। 

अगर भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले अपने आखिरी सुपर12 मैच में जिम्बाब्वे को हरा देती है तो वह ग्रुप 2 टॉप करके सेमीफाइनल में पहुंचेगी। लेकिन क्या होगा अगर बारिश हो जाती है, आइए हम बताते हैं।

बारिश इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी विलेन साबित हुई है। कई मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। हालांकि ग्रुप 2 के मुकाबलों पर बारिश ने ज्यादा असर नहीं डाला, लेकिन ग्रुप 1 के कई महत्वपूर्ण मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। जिसके चलते उस ग्रुप में क्वालीफीकेशन का समीकरण थोड़ा गड़बड़ा गया। 

भारत फिलहाल 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका (5 पॉइंट) और पाकिस्तान (4 पॉइंट) तीसरे नंबर पर है। अगर भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले में 5 ओवर का खेल भी नहीं हो पाता तो, दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट शेयर करना होगा। ऐसे में भारत के 7 पॉइंट हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम सेमीफाइनल में तो पहुंच जाएगी, लेकिन बतौर टेबल टॉपर नहीं। साउथ अफ्रीका के पास नीदरलैंड को हराकर नंबर 1 का स्थान हासिल करना होगा। क्योंकि उनका रनरेट काफी बेहतर है। 

पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम तभी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है जब साउथ अफ्रीकी नीदरलैंड के हाथों हारती है. या फिर भारत जिम्बाब्वे के हाथों हार जाती है क्योंकि रनरेट के मामले में पाकिस्तान आगे है।  । Also Read: Today Live Match Scorecard


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें