WATCH: GT के इस गेंदबाज ने IPL से पहले SMAT में मचा दिया धमाल, 6 विकेट लेकर रचा नया इतिहास

Updated: Sun, Dec 07 2025 22:13 IST
Image Source: Google

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शद खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में तहलका मचा दिया है। मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने चंडीगढ़ के खिलाफ 6 विकेट लेकर टूर्नामेंट के इतिहास का अब तक का सबसे बेहतरीन बॉलिंग स्पेल दर्ज किया। जिसके चलते इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने चंडीगढ़ को 7 विकेट से हराया।

जी हां, इससे पहले यह रिकॉर्ड हैदराबाद के टी. रवि तेजा और गुजरात के अर्जन नगवासवाला के नाम था, जिन्होंने अक्टूबर 2023 में 6/13 का फिगर हासिल किया था। वहीं उससे पहले 2015 में डी.एस. पुनिया ने 6/14 दर्ज किए थे। मगर अब अर्शद खान ने मात्र 9 रन देकर और 6 विकेट चटकाकर इन सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़कर नया इतिहास बना दिया है।

शनिवार(6 दिसंबर) को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज के इस 96वें मुकाबले में अर्शद खान ने शुरुआत से ही गेंद को स्विंग कराते हुए चंडीगढ़ के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। उन्होंने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अर्जुन आज़ाद(0) और कप्तान शिवम भाम्बरी(0) को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर निखिल ठाकुर(4) को चलता किया।

अर्शद ने डेथ ओवर में वापसी करते हुए 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर अपना ये ऐतिहासिक स्पेल पूरा किया। जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की ओर से केवल मनन वोहरा (52 गेंद में 43 रन) ही संघर्ष करते दिखे और टीम 134 रन ही बना सकी।

VIDEO:

134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की शुरुआत खराब रही और शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन इसके बाद हर्ष गवली(74*) और हरप्रीत सिंह(48) ने शानदार 105 रन की साझेदारी कर मैच को एकतरफा बना दिया। नतीजा यह रहा कि मध्य प्रदेश ने 36 गेंदे शेष रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

IPL 2026 सीजन से पहले शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के लिए यह बड़ा बूस्ट है। अर्शद खान को गुजरात ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.3 करोड़ में खरीदा था और इस सीजन से पहले रिटेन भी किया है। हालांकि आईपीएल में अर्शद को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और अब तक 19 मैचों में उनके नाम सिर्फ 12 विकेट हैं, लेकिन SMAT में उनका यह प्रदर्शन बताता है कि गुजरात इस बार उन्हें बड़ा रोल दे सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें