GT vs BLK LPL 2023, Dream 11 Team: दासुन शनाका को बनाएं कप्तान, 4 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Tue, Aug 01 2023 16:28 IST
GT vs BLK, LPL 2023

Galle Titans vs B-Love Kandy, Dream 11 Team

लंका प्रीमियर लीग 2023 का पांचवां मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच मंगलवार (1 अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। LPL 2023 में अब तक इन दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबले खेले हैं जिसके बाद पॉइंट्स टेबल पर गाले टाइटंस की टीम एक जीत के साथ तीसरे पायदान और कैंडी फाल्कन्स की टीम एक हार के साथ पांचवें पायदान पर मौजदू है।

इस मुकाबले में आप हरफनमौला खिलाड़ी दासुन शनाका पर दांव खेल सकते हैं। यह श्रीलंकाई सितारा आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। शनाका के पास 187 टी20 मुकाबलों का अनुभव हैं। उन्होंने पिछले मैच में भी 21 गेंदों पर 42 रन और 3 विकेट झटके थे। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शाकिब अल हसन या वानिंदु हसरंगा को चुन सकते हो।  

GT vs BLK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, 01 अगस्त 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - आर प्रेमदासा स्टेडियम

GT vs BLK: Pitch Report

आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 170 रन स्कोरबोर्ड पर टांगने होंगे।

GT vs BLK: Where to Watch?

लंका प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस यह मुकाबला फैन कोर्ड ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

GT vs BLK Head to Head

कुल - 06
गाले ग्लेडियेटर्स - 03 
कैंडी फाल्कन्स - 03

Galle Titans vs B-Love Kandy, Dream11 Team

विकेटकीपर - दिनेश चांदीमल
बल्लेबाज- भानुका राजपक्षे, शेवन डेनियल
ऑलराउंडर - एंजेलो मैथ्यूज, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज- इसुरू उड़ाना, कसून रजिथा, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद हसनैन

Galle Titans Probable Playing XI 

शेवन डेनियल, लसिथ क्रॉस्पुल, भानुका राजपक्षे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), शाकिब उल हसन, दासुन शनाका (कप्तान), लाहिरू समरकून, सीकुगे प्रसन्ना, विश्व फर्नांडो, कसून रजिथा, तबरेज शम्सी

B-Love Kandy Probable Playing XI 

थानुका दाबारे, दिनेश चांदीमल, कामिन्दु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, अशीन बंडारा, वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आमेर जमाल, इसुरू उड़ाना, मोहम्मद हसनैन, मुजीब उर रहमान

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें