रोहित का एक नहीं दो बार कैच छोड़कर गुजरात ने खुद पर चलाया हथौड़ा, चुकानी पड़ी भारी कीमत; VIDEO

Updated: Fri, May 30 2025 23:10 IST
Image Source: X

गुजरात टाइटंस ने एलिमिनेटर जैसे अहम मुकाबले में रोहित शर्मा के दो कैच टपकाकर खुद के पांव पर कुल्हाड़ी मार ली। दोनों बार रोहित को जल्दी आउट करने का मौका था, लेकिन फील्डिंग में चूक भारी पड़ गई। इसके बाद क्या हुआ, वो मुंबई की पारी देखकर समझा जा सकता है।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे IPL 2025 एलिमिनेटर मैच में गुजरात की फिल्डिंग ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं। मैच की शुरुआत में ही रोहित शर्मा को दो बार जीवनदान मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 50 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेल डाली।

पहला मौका दूसरे ओवर में आया जब प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर रोहित ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आई। फाइन लेग पर खड़े जेराल्ड कोएत्ज़ी के पास आसान कैच था, मगर उन्होंने दो बार juggling करने के बाद गेंद गिरा दी।

इसके अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर रोहित ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद स्टंप्स के पीछे गई, लेकिन विकेटकीपर कुसल मेंडिस कैच नहीं पकड़ पाए। मेंडिस जोस बटलर की जगह प्लेइंग-11 में आए हैं और उनका यह ड्रॉप गुजरात को काफी महंगा पड़ा।

इन ड्रॉप्स के बाद अगले ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर धुनाई कर डाली। उन्होंने एक ही ओवर में 26 रन लूट लिए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। हालांकि, बेयरस्टो 22 गेंदों में 47 रन बनाकर आर साई किशोर का शिकार बन गए, लेकिन तब तक मुंबई की नींव मजबूत हो चुकी थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

रोहित की इस पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवरों में 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो एलिमिनेटर जैसे दबाव वाले मुकाबले में किसी भी टीम को बैकफुट पर धकेलने के लिए काफी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें