गुजरात के बल्लेबाजों ने किया बेहद खराब प्रदर्शन, टीम के नाम IPL के इतिहास में दर्ज हो गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Wed, Apr 17 2024 21:46 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 32 वें मैच में गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 17.3 ओवर में 89 के स्कोर पर सिमट गयी। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब उनके नाम आईपीएल में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

आईपीएल में GT के लिए सबसे कम स्कोर

89 बनाम DC, अहमदाबाद, 2024*

125/6 बनाम DC, अहमदाबाद, 2023

130 बनाम LSG, लखनऊ, 2024

135/6 बनाम LSG, लखनऊ, 2023

पिछले साल चेन्नई में सीएसके के खिलाफ क्वालीफायर 1 में 157 रन पर ऑलआउट होने और इस साल लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ 130 रन पर ऑलआउट होने के बाद, जीटी आईपीएल में तीसरी बार ऑलआउट हो गयी।

गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन राशिद खान ने बनाये। उन्होंने 24 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। सुदर्शन ने 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाये। राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुकेश कुमार ने हासिल किये। 2-2 विकेट ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट खलील अहमद और अक्षर पटेल लेने में कामयाब रहे। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद। 

दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अभिषेक पोरेल, लिज़ाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव। 

Also Read: Live Score

गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: बीआर शरत, मानव सुथार, शाहरुख खान, साई किशोर और दर्शन नालकंडे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें