Shubman Gill की Gujarat Titans को 90 लाख में मिला हीरा, 23 साल के Ashok Sharma ने SMAT में रच दिया इतिहास

Updated: Wed, Dec 17 2025 14:38 IST
Ashok Sharma

Ashok Sharma Record In SMAT: राजस्थान के 23 साल के गन गेंदबाज़ अशोक शर्मा (Ashok Sharma) ने बीते मंगलवार, 16 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के मुकाबले में मुंबई के दो खिलाड़ियों को आउट करके इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि अब वो SMAT टूर्नामेंट के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में अशोक शर्मा ने अपने कोटे के 4 ओवर में मुंबई को 48 रन दिए और शार्दुल ठाकुर और अथर्व अंकोलेकर जैसे बल्लेबाज़ों को आउट किया। इसी के साथ उन्होंने SMAT के मौजूदा सीजन में अपने 22 विकेट पूरे किए और बडोदा के खिलाड़ी लुकमान मेरिवाला का रिकॉर्ड तोड़कर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने।

गौरतलब है कि लुकमान मेरिवाला ने साल 2013/14 के सीजन में बडोदा के लिए 9 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे और ये महारिकॉर्ड बनाया था। वहीं अशोक शर्मा ने SMAT 2025 में राजस्थान के लिए 10 मैचों में 22 विकेट लेकर अब ये गज़ब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो मौजूदा सीजन के नंबर-1 बॉलर हैं, उनके बाद इस लिस्ट में हरियाणा के अंशुल कंबोज हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं।

गुजरात टाइटंस को मिला हीरा: शुभमन गिल की कैप्टेंसी वाली गुजरात टाइटंस को आगामी आईपीएल सीजन के लिए 23 साल के अशोक शर्मा के रूप में हीरा मिला है, जिन्हें GT की फ्रेंचाइज़ी ने मिनी ऑक्शन में 90 लाख रुपये में खरीदा। बताते चलें कि ऑक्शन टेबल पर गुजरात टाइटंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी चैंपियन टीम्स भी अशोक शर्मा को खरीदना चाहती थी, जिस वज़ह से ही उन पर 30 लाख की रकम से शुरू हुई पहली बिड 90 लाख तक पहुंच गई और आखिर में इस रकम पर उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपना हिस्सा बना लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाला: SMAT के इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद राजस्थान की टीम ने मुकुल चौधरी (54*) और दीपक हुड्डा (51) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 216 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई के लिए सरफराज खान ने महज़ 22 गेंदों पर 73 रन ठोके, वहीं अजिंक्य रहाणे ने 41 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इसी के दम पर मुंबई ने 18.1 ओवर में 217 रनों का लक्ष्य हासिल किया और आखिरी में 3 विकेटों से ये रोमांचक मुकाबला जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें