एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में मचा हाहाकार, इस फास्ट बॉलर को अचानक से किया टीम में शामिल

Updated: Sun, Jul 06 2025 23:24 IST
Image Source: Google

Gus Atkinson added to England Squad: भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत ने इससे पहले एजबेस्टन में आठ मैच खेले थे, जिसमें सात में हार मिली थी और एक ड्रॉ रहा था। 

वहीं, इस हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में हाहाकार मच गया है और उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को टीम में शामिल कर लिया है। एटकिंसन को टीम में शामिल करने की घोषणा रविवार को एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम पर भारत की जीत के कुछ ही देर बाद की गई।

मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड के एकमात्र टेस्ट के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण एटकिंसन सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए थे। सरे और इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अब तक अपने 12 टेस्ट में 22.30 की औसत से 55 विकेट लिए हैं। एटकिंसन का लॉर्ड्स में भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने वहां खेले गए दो टेस्ट में 10.22 की प्रभावशाली औसत से 10 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर अपने आखिरी मैच में उन्होंने सात विकेट (दूसरी पारी में पांच विकेट सहित) लिए और अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक भी बनाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

एजबेस्टन में खराब प्रदर्शन के बाद एटकिंसन के आने से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी को बढ़ावा मिलेगा। बर्मिंघम में खेलने वाले क्रिस वोक्स, जोश टंग और ब्रायडन कार्स की तिकड़ी के अलावा, इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर, सैम कुक और जेमी ओवरटन रिजर्व में हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें