Ashes 2025-26: इंग्लैंड को एक और झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
Australia vs England Sydney Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। एटकिंसन को यह चोट मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान लगी थी और वह इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज हैं जो चोट के कारण सीरीज के बीच में ही बाहर हुए हैं। इससे पहले मार्कव वुड घुटने की चोट और जोफ्रा आर्चर साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर हो चुके हैं।
एटकिंसन को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए और शनिवार को बाद में उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। वह दोबारा मैदान पर नहीं लौटे। इंग्लैंड ने उनके बिना भी अच्छा किया और मेजबान टीम को दूसरी पारी में 132 रन पर ऑलआउट कर दिया और जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को 4 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया।
सिर्फ एक टेस्ट मैच बचा है ऐसे में इंग्लैंड ने उनकी जगह किसी और को शामिल नहीं किया है। टीम में तेज गेंदबाजी के लिए पहले से ही मैथ्यू पॉट्स और मैथ्यू फिशर का विकल्प मौजूद है। ।
एटकिंसन इंग्लैंड के अहम तेज गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आए थे, लेकिन पहले दो टेस्ट में वे अपनी गति और धार बनाए रखने में नाकाम रहे। पर्थ में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, फिर ब्रिस्बेन में 33 ओवर में 3 विकेट लेकर 151 रन दिए, जिसके बाद एडिलेड में करो या मरो वाले मैच के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
आर्चर के चोटिल होकर बाहर होने के बाग एटकिंसन ने मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में वापसी की। इस मैच में पिच का फायदा उठाते हुए उन्होंने 3 विकेट और हासिल किए और कुल 6 विकेट के साथ उन्होंने सीरीज खत्म की।
पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।