CPL 2019: पोलार्ड-ब्रावो की तूफानी पारी गई बेकार,गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने जीता लगातार 8वां मैच
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 27वें मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रही गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 19 रनों से हरा दिया। गुयाना के 185 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। गुयाना की इस सीपीएल में अब तक खेले गए आठ मैचों में लगातार आठवीं जीत है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। ओपनर चंद्रपॉल हेमराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 6 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 66 रन, वहीं शिमरोन हेटमायर ने 38 गेंदों में 48 रन बनाए। इसके अलावा अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 13 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
शेफर्ड को अपनी इस धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
नाइट राइडर्स के लिए जेवन सियरल्स ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 4 विकेट सिर्फ 53 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड और डैरेन ब्रावो ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया, लेकिन इसके बाद भी टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
पोलार्ड ने 38 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन वहीं ब्रावो ने 46 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं पाया।
वॉरियर्स के लिए इरान ताहिर औऱ क्रिस ग्रीन ने 2-2 औऱ कप्तान शोएब मलिक ने एक विकेट हासिल किया।