VIDEO: सांगवान ने उखाड़ा विराट कोहली का स्टंप, चौके का बदला बोल्ड करके लिया

Updated: Fri, Jan 31 2025 11:09 IST
Image Source: Google

H Sangwan vs Virat Kohli: दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन फैंस बेसब्री से विराट कोहली की बल्लेबाजी का इंतज़ार कर रहे थे और पहले ही सेशन में जब विराट की बल्लेबाजी आई तो मैदान पर मौजूद हज़ारों फैंस उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन रेलवे के तेज़ गेंदबाज़ हिमांशु सांगवान ने इन हज़ारों फैंस के अरमानों पर पानी फेर दिया।

सांगवान ने विराट कोहली को बोल्ड करके फैंस का दिल तोड़ दिया। विराट का विकेट दिल्ली की पारी के 28वें ओवर में गिरा जब सांगवान ने ओवर की चौथी गेंद आगे पिच की और विराट कोहली गेंद की लाइन मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए। देखते ही देखते विराट कोहली का स्टंप हवा में लहराते हुए दूर जा गिरा और सांगवान का अग्रेसिव सेलिब्रेशन देखने लायक था।

विराट ने आउट होने से पहले 15 गेंदों में 6 रन बनाए और इन 6 रन में एक चौका भी शामिल था जो उन्होंने सांगवान की गेंद पर आउट होने से पहले वाली गेंद पर लगाया था। विराट कोहली के बोल्ड होते ही फैंस का दिल टूट गया और वो स्टेडियम से बाहर जाते दिखे।

इस मैच की बात करें तो पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम में 15,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल के लिए अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखने के लिए प्रशंसक सुबह 6 बजे से स्टेडियम के बाहर लाइन में खड़े थे। सुरक्षा कर्मियों ने आईएएनएस को बताया कि सुबह 8 बजे से सभी गेट खोल दिए गए थे। दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के आसपास सुरक्षा उपायों पर कल शाम डीडीसीए के लोगों के साथ एक बैठक की और दूसरे दिन के खेल के लिए और अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का फैसला किया। डीडीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि खेल के दौरान कोई क्रिकेट फैंस मैदान पर न भागे, इसलिए बाउंड्री लाइन पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें