लगा नहीं था कि हम इतनी शानदार तरीके से जीत दर्ज करेंगे-कुक

Updated: Mon, Feb 09 2015 01:28 IST

aलंदन/नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.) । भारत पर मिली शानदार जीत से उत्साहित इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि मुझे याद है जब हम 0-1 से पिछड़ रहे थे तो मैंने कहा था कि मुझे अब भी लगता है कि हम श्रृंखला जीत लेंगे। मुझे अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा और ड्रेसिंग रूम में जो कौशल मौजूद था, उस पर पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगा था कि हम इतनी शानदार तरीके से जीत दर्ज कर लेंगे, जैसा कि हमने किया है ।

कुक ने कहा कि साउथम्पटन हमारे लिये पूरी तरह से टर्निंग प्वाइंट रहा, जिसके बाद हमने जीत दर्ज की। भारतीय टीम पूरी श्रृंखला में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड की गेंदबाजी के दबाव में रही, इतना ही काफी नहीं था कि उन्होंने इंग्लैंड के दोयम दर्जे के आक्रमण क्रिस जोर्डन, क्रिस वोक्स और मोइन अली को भी लगातार विकेट मिले। कुक ने कहा कि हमें अपने पांचों गेंदबाजों को इसका श्रेय देना चाहिए, जिन्होंने इतनी शानदार गेंदबाजी की।

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम लार्ड्स में मिली हार के बाद वापसी करके लगतार तीन टेस्ट अपने नाम कर श्रृंखला 3-1 से जीतने में सफल रही। भारतीय टीम ओवल में तीन दिन से भी कम समय में पांचवें और अंतिम टेस्ट में पारी और 244 रन से हार गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें