हफीज के गेंदबाजी एक्शन पर फिर उठे सवाल
गॉल (श्रीलंका), 22 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का गेंदबाजी एक्शन एक बार फिर सवालों के घेरे में है। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई है। पाकिस्तान रविवार को समाप्त हुए इस मैच को 10 विकेट से जीतने में कामयाब रहा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के अनुसार मैच अधिकारियों की रिपोर्ट को पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को भेज दिया गया है और इसमें 34 वर्षीय हफीज के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर चिंता जताई गई है।
हफीज पहले भी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर विवादों में रहे हैं और पिछले साल नवंबर में उनकी गेंदबाजी पर रोक लगा दी गई थी। एक्शन में सुधार और फिर जांच के बाद उन्हें इसी साल अप्रैल से दोबारा गेंदबाजी की अनुमति दी गई।
बहरहाल, ताजा रिपोर्ट के बाद 14 दिनों के अंदर एक बार फिर उन्हें एक्शन जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा। जांच के नतीजे आने तक हालांकि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।
आईसीसी नियमों के अनुसार दो साल के बीच में कोई गेंदबाज अगर दूसरी बार अवैध एक्शन से गेंदबाजी करते हुए पकड़ा जाता है तो स्वत: वह एक साल के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की योग्यता खो देता है।