जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाया यह खास रिकॉर्ड

Updated: Sat, Sep 21 2019 14:46 IST
Twitter

चिटगांव (बांग्लादेश), 21 सितम्बर | जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक टी-20 रिकॉर्ड तोड़ दिया। मसाकाद्जा ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में 42 गेंदों पर 71 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अफगानिस्तान द्वारा दिए लक्ष्य को जिम्बाब्वे ने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच में 71 रन बनाने के साथ ही मसाकाद्जा अपने करियर के आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने टी-20 में पिछले 12 मैचों से चले आ रहे अफगानिस्तान के अजेय क्रम को भी तोड़ दिया। आखिरी बार अफगानिस्तान ने टी-20 में 2017 में मात झेली थी।

मसाकाद्जा ने कहा, "यह बहुत विशेष था। टीम को जीत तक ले जाना बहुत विशेष था और वह भी मेरे आखिरी मैच में। साथ ही अफगानिस्तान को पहली बार हराना भी खास रहा।" मसाकाद्जा ने जिम्बाब्वे के लिए अपने करियर में 38 टेस्ट, 209 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें