कोरोना के कारण हेम्पशायर क्रिकेट क्लब ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन से करार किया रद्द

Updated: Sat, Apr 11 2020 15:56 IST
Nathan Lyon (IANS)

लंदन, 11 अप्रैल | ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने काउंटी क्रिकेट क्लब हेम्पशायर के साथ जारी अपने करार को रद्द कर दिया है। दोनों के बीच यह करार आपसी सहमति से रद्द हुआ है। लायन को 2020 सीजन के लिए हेम्पशायर क्रिकेट क्लब से जुड़ना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण सभी घरेलू मैचों को 28 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसलिए अब लायन और हेम्पशायर ने आपसी सहमति के आधार पर इस सीजन के लिए करार को रद्द कर लिया है।

हेम्पशायर क्रिकेट के निदेशक गाइल्स व्हाइट ने एक बयान में कहा, " वास्तव में ये बहुत ही अनश्चित और चुनौतीपूर्ण समय हैं। मौजूदा समय में क्रिकेट जिस तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है, उसे देखते हुए हम हर तरीके से अपना योगदान देंगे।"

उन्होंने कहा, " इसके परिणामस्वरूप और नाथन और उनके प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद, आपसी सहमति के आधार पर यह फैसला लिया गया कि इस सीजन में वे हमारे साथ नहीं जुड़ेंगे। "

इससे पहले, भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का ग्लोसेस्टरशायर के साथ और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसेर का सरे के साथ किया गया करार रद्द हो गया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें