Happy Birthday Rohit Sharma: हिटमैन के ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

Updated: Wed, Apr 30 2025 11:09 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज यानि बुधवार (30 अप्रैल) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। 23 जून, 2007 को बेलफास्ट में भारतीय टीम के लिए पदार्पण करने के बाद से, उन्होंने भारत के लिए हर प्रारुप में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। आइए उनके इस खास दिन पर उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बात करते हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है।

4. वनडे क्रिकेट में 264 रनों की व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 264 रन बनाकर वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है और कोई भी खिलाड़ी अभी तक उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं पहुंच पाया है और ऐसा लगता है कि उनका ये रिकॉर्ड आगे भी कायम रहेगा।

3. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का कारनामा

रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं और ऐसा लगता है कि उनका ये रिकॉर्ड भी कोई नहीं तोड़ पाएगा क्योंकि वनडे में दोहरा शतक लगाना एक बहुत मुश्किल काम है और गिने चुने प्लेयर ही ये काम कर पाए हैं। ऐसे में उनका ये रिकॉर्ड भी तोड़ना काफी मुश्किल होने वाला है। 

209 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)

264 बनाम श्रीलंका (2014)

208* बनाम श्रीलंका (2017)

2. एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड

2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान, हिटमैन ने पांच शतक लगाए थे, जो टूर्नामेंट के एक संस्करण में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक हैं।

1. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है और ऐसा लगता है कि उनका ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी किसी खिलाड़ी को ना सिर्फ तीनों प्रारुपों में लंबे समय तक खेलना पड़ेगा बल्कि लगातार छक्के भी लगाने पड़ेंगे। हिटमैन ने सभी प्रारूपों में 637 छक्के लगाए हैं।

वनडे: 344 छक्के

T20I: 205 छक्के

Also Read: LIVE Cricket Score

टेस्ट: 88 छक्के​।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें