लोढ़ा समिति की पूर्व खिलाड़ियों को बोर्ड में लाने की सिफारिश का पालन कर खुश हूं : विनोद राय

Updated: Wed, Oct 23 2019 15:55 IST
twitter

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर| प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने बुधवार को अपना कार्यकाल खत्म करने के बाद कहा है कि वह बोर्ड में पूर्व खिलाड़ियों को लाने की लोढ़ा समिति की सिफारिश का पालन करने से खुश हैं।

एक तरफ जहां यह सवाल खड़े हो रहे थे कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए सीओए ने ज्यादा समय लिया, वहीं राय को इस बात की खुशी है कि वह पूर्व खिलाड़ियों को बोर्ड में लाने की प्राथमिकता को पूरी करने में सफल रहे हैं।

भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल संभाला है।

राय ने आईएएनएस से कहा, "लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लेकर लोगों ने कुछ भी कहा हो, लेकिन बोर्ड में चार पूर्व खिलाड़ी जा रहे हैं और हम अच्छे रास्ते पर हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में भी पूर्व खिलाड़ी होंगे।"

गांगुली के अध्यक्ष बनने के बारे में राय ने कहा कि गांगुली ने सिर्फ मैदान पर कप्तानी नहीं की बल्कि वह बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष भी रहे हैं, इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास नेतृत्व करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से काफी खुश हूं कि गांगुली जैसा पूर्व खिलाड़ी बोर्ड में आ रहा है, जो भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं और उन्हें अध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया था क्योंकि उनसे बेहतर कोई क्रिकेट को नहीं सझमता साथ ही वह क्रिकेट प्रशासन को भी अच्छे से समझते हैं क्योंकि वह सीएबी में लंबे अरसे तक रहे हैं। उनसे बेहतर कोई और हो नहीं सकता था।"

राय ने साथ ही कहा, "मैं इस बात से भी काफी खुश हूं कि आईपीएल चेयरमैन के तौर पर बृजेश पटेल हैं और दो पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगासामी बोर्ड की शीर्ष परिषद में हैं।" राय ने बुधवार को बीसीसीआई मुख्यालय में गांगुली को बोर्ड का कार्यभार सौंपा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें