जसप्रीत बुमराह ने मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद बताया कि न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज से क्या सीखा
माउंट माउंगानुई, 2 फरवरी | न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को पांचवें टी-20 मुकाबले में 12 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि उन्होंने मौजूदा दौरे से काफी कुछ सीखा है। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया।
मैच के बाद बुमराह ने कहा, "अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह मैच एक समय पर किसी के भी पाले में जा सकता था लेकिन हमें यकीन था कि हम एक या दो ओवर अच्छा निकालने के बाद इस पर पकड़ बना सकते हैं। हवा काफी तेज थी और मैं हवा की मदद लेने का प्रयास कर रहा था। यहां मैंने काफी कुछ सीखा है। छोटे मैदानों पर कैसी गेंदबाजी करनी है, यह मेरे लिए नया था। शानदार परिणाम रहा।"
चोट से वापसी के बाद बुमराह के लिए अच्छा वक्त नहीं चल रहा था। वह छह टी-20 मैचों में चार विकेट ले सके थे लेकिन अब लगता है कि वह लय पकड़ चुके हैं।