VIDEO: हरभजन सिंह और धोनी का वीडियो वायरल, फैंस बोले- 'सांप है ये!'

Updated: Sat, Feb 15 2025 17:23 IST
 हरभजन सिंह और धोनी का वीडियो वायरल, फैंस बोले- 'सांप है ये!'
Image Source: Google

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिश्ते को लेकर काफी बातें होती रही हैं। पिछले साल हरभजन ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया था, जब उन्होंने कहा था कि उनकी धोनी से पिछले 10 सालों से कोई बात नहीं हुई। उन्होंने इसकी वजह तो नहीं बताई, लेकिन उनका इशारा कहीं न कहीं दोनों के बीच दरार की ओर था।

लेकिन अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी और हरभजन एक इवेंट में साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि धोनी और हरभजन एक साथ बैठने आते हैं, और धोनी खुद हरभजन के लिए कुर्सी खींचते हैं। इस दौरान हरभजन थोड़ा अजीब रिएक्शन देते हैं। फैंस ने इस वीडियो को देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने हरभजन को उनके पुराने बयान को लेकर ट्रोल किया, तो कुछ ने इसे सामान्य मुलाकात माना।

हरभजन बोले- धोनी से 10 साल से कोई बात नहीं हुई

हरभजन सिंह ने कुछ समय पहले News18 को दिए इंटरव्यू में कहा था कि "नहीं, मैं धोनी से बात नहीं करता। जब मैं CSK में खेल रहा था, तभी हमारी बात होती थी, लेकिन उसके बाद कभी नहीं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे इसकी कोई वजह नहीं पता, शायद धोनी को पता हो। IPL में CSK के लिए खेलते वक्त हमारी बातें होती थीं, लेकिन वो भी सिर्फ मैदान तक सीमित थीं। उसके बाद न वो मेरे रूम में आए, न मैं उनके।"

मैं सिर्फ उन्हीं को कॉल करता हूं, जो मेरा फोन उठाते हैं
हरभजन ने यह भी साफ किया कि उन्हें धोनी से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन वो सिर्फ उन्हीं को फोन करते हैं जो उनका फोन उठाते हैं। उन्होंने कहा, "अगर धोनी को कुछ कहना होता, तो वो अब तक कह चुके होते। मैंने कभी उन्हें कॉल करने की कोशिश नहीं की, क्योंकि मैं सिर्फ उन्हीं लोगों से संपर्क में रहता हूं, जो मेरा फोन उठाते हैं। रिश्ता हमेशा दोतरफा होता है। अगर मैं आपको इज्जत देता हूं, तो उम्मीद करता हूं कि आप भी मुझे उतनी ही इज्जत देंगे। अगर मैं आपको एक-दो बार कॉल करूं और कोई जवाब न मिले, तो मैं उतना ही मिलूंगा, जितनी जरूरत होगी।"

अब इस वीडियो के सामने आने के बाद यह सवाल फिर खड़ा हो गया है कि क्या वाकई हरभजन और धोनी के बीच कोई अनबन है, या फिर यह सिर्फ एक गलतफहमी थी?

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें